आरक्षण संबंधी अदालती फैसले पर पुनरीक्षण याचिका दायर करे सरकार: शरद यादव

govt-should-file-a-review-petition-on-the-courts-decision-on-reservation-says-sharad-yadav
[email protected] । Feb 10 2020 8:25PM

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने नियुक्ति और प्रोन्नति में आरक्षण को मौलिक अधिकार के दायरे से बाहर बताने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले से असहमति जताते हुये केन्द्र सरकार से इस पर पुनरीक्षण याचिका दायर करने की मांग की है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने नियुक्ति और प्रोन्नति में आरक्षण को मौलिक अधिकार के दायरे से बाहर बताने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले से असहमति जताते हुये केन्द्र सरकार से इस पर पुनरीक्षण याचिका दायर करने की मांग की है। यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि सरकार, सात फरवरी को दिये गये उच्चतम न्यायालय के फैसले पर यथाशीघ्र पुनरीक्षण याचिका दायर करे। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने आरक्षण पर न्यायालय के फैसले पर संसद को गुमराह किया: केसी वेणुगोपाल

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है। यादव ने कहा, ‘‘मैं भारत सरकार से अपील करूंगा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिये वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा कर पुनरीक्षण याचिका दायर करे ताकि इन वर्गों का उत्थान जारी रह सके।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़