शामली में डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से दादी-पोती की मौत, परिवार के चार अन्य घायल

 car accident
ANI

एसएचओ ने बताया कि परिवार के चार अन्य घायल सदस्यों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पड़ोसी शामली जिले के कैराना थाना इलाके में एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी तीन वर्षीय पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार रात कैराना थाना क्षेत्र के मावी गांव के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हुई। कैराना के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित हरिद्वार से हरियाणा के पानीपत लौट रहे थे, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।

एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी देवी (70) और उनकी पोती वनिका (तीन) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि परिवार के चार अन्य घायल सदस्यों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़