ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच, दिल्ली समेत इन राज्यों में हुए स्कूल कॉलेज बंद

school

ओमिक्रॉन वैरियंट के बढ़ते प्रसार और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने यहाँ येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दूसरी तरफ पिछले दो हफ़्तों में ओमिक्रॉन के मामले में 2 से 3 प्रतिशत से 25-30 प्रतिशत पहुंचने पर डीडीएमए ने भी दिल्ली के तमाम स्कूलों और कॉलेजों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए है।

देश में ओमिक्रॉन वैरियंट के प्रसार की वजह से एक बार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ओमिक्रॉन वैरियंट के मामलों की संख्या भी 1700 पहुंच गई है। कोरोना की दहशत एक बार फिर लोगों में नजर आने लगी है। राज्य भी कोरोना के खतरे को देखते हुए कोरोना से निपटने का प्रबंध और पाबंदियां लगाने में जुट गए हैं। कोरोना के फिर बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली, यूपी और हरियाणा के तमाम स्कूलों को सर्दियों की छुट्टी के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी।

दिल्ली में स्कूल बंद

ओमिक्रॉन वैरियंट के बढ़ते प्रसार और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने यहाँ येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दूसरी तरफ पिछले दो हफ़्तों में ओमिक्रॉन के मामले में 2 से 3 प्रतिशत से 25-30 प्रतिशत पहुंचने पर डीडीएमए ने भी दिल्ली के तमाम स्कूलों और  कॉलेजों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए है। डीडीएमए की और जारी  दिशानिर्देशों के मुताबिक,तमाम स्कूलों और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने 1 से 5 कक्षा तक के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी का फैसला किया गया है।

हरियाणा में नहीं खुलेंगे स्कूल बंद

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने भी तमाम स्कूल कॉलेजों को बंद करने का निर्णय किया है। हरियाणा सरकार ने कोरोना प्रसार को रोकने के लिए अन्य पाबंदियां भी लगाई हैं। जिनमें सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और जिम को भी बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं वहां दफ्तरों में भी 50 फीसदी लोग ही अभी काम कर सकेंगे। हरियाणा में मॉल और बाजार शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे। बता दें कि, 12 जनवरी तक ये पाबंदियां लागू रहेंगी।

 उत्तर प्रदेश में भी बंद हुए स्कूल

 यूपी में भी ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को मद्देनजर रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के तमाम स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार ने किया है। राज्य सरकार के द्वारा 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए ठंड की छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार का यह आदेश  14 जनवरी तक लागू रहेगा। सरकार ने निजी स्कूलों के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़