जीएसटी सुधार से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, महंगाई से राहत मिलेगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Rekha Gupta
ANI

शहर के बाजारों में त्योहारी माहौल दिखाई दे रहा है।” उन्होंने कहा कि सरलीकृत जीएसटी ढांचा न सिर्फ महंगाई से राहत दिलाएगा, बल्कि विकास को नयी गति भी प्रदान करेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और महंगाई से राहत मिलेगी। रेखा सोमवार दोपहर त्रिनगर के तोताराम मार्केट में ‘जीएसटी बचत महोत्सव’ में हिस्सा लेने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि कर प्रणाली को सरल और नागरिक-अनुकूल बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल ने राष्ट्रीय राजधानी के व्यापारियों के लिए समय से पहले दिवाली का माहौल बना दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसा लग रहा है मानो इस साल दिल्ली के लोगों के लिए दिवाली जल्दी आ गई है। शहर के बाजारों में त्योहारी माहौल दिखाई दे रहा है।” उन्होंने कहा कि सरलीकृत जीएसटी ढांचा न सिर्फ महंगाई से राहत दिलाएगा, बल्कि विकास को नयी गति भी प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़