बेंगलुरु के एटीएम से चुराए 20 लाख रुपए, गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था गॉर्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Guard Stole Cash From ATM
Prabhasakshi
एकता । Nov 30 2022 6:06PM

आज के समय में जहाँ एक तरफ छोटी-छोटी बातों पर लोग अपनी शादियां तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बेंगलुरु के एक एटीएम से करीब 20 लाख रुपये की चोरी की। हालाँकि, सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आज के समय में जहाँ एक तरफ छोटी-छोटी बातों पर लोग अपनी शादियां तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बेंगलुरु के एक एटीएम से करीब 20 लाख रुपये की चोरी की। हालाँकि, सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चुराई हुई रकम के 14.2 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। सिक्योरिटी गार्ड की पहचान 23 वर्षीय दीपोंकर नोमोसुद्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने दीपोंकर को असम में उसके होमटाउन से गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कबूला अपना अपराध, कहा- मुझे श्रद्धा वाकर को मारकर उसके 35 टुकड़े करने का कोई पछतावा नहीं

दीपोंकर नोमोसुद्रा की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी को छह महीने पहले ही सुरक्षा गार्ड के रूप में विल्सन गार्डन के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कियोस्क में नौकरी पर रखा गया था। उसने इस दौरान कैश-लोडिंग स्टाफ से दोस्ती की और चुपके से उनकी डायरी से एटीएम में कैश कैसेट खोलने का पासवर्ड पता किया। इसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एटीएम से पैसे चुराने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी चुराए हुए पैसो का इस्तेमाल अपनी प्रेमिका के साथ अपने पैतृक स्थान करीमगंज में बसने के लिए करने वाला था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में घर में व्यक्ति, उसके दो बच्चों का शव बरामद

पुलिस ने आगे बताया कि दीपोंकर ने 17 नवंबर की शाम को 7.50 से 8.20 बजे के बीच अपराध को अंजाम दिया था। आरोपी ने चोरी करने से पहले एटीएम की लाइट बंद की थी और अपने कपड़े भी बदले थे। उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी, जिसकी मदद से पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही। आरोपी ने एटीएम से 19,96,600 रुपये चुराए थे, जिसमें से उसने 5 लाख रुपये दोस्तों के साथ पार्टी करने और लग्जरी होटलों में ठहरने के लिए खर्च किए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़