MP में शराब उत्पादकों के दफ्तरों में हुई छापामार कार्यवाही, भोपाल समेत कई जिलों से मिली थी शिकायत

CCI raid in mp
Suyash Bhatt । Oct 28 2021 12:35PM

ये कार्यवाही शराब कारोबार में मोनोपोली पैटर्न के कारण प्रतिस्पर्धा ना होने और साथ ही साथ सीमित ब्रांड और महंगी शराब की शिकायतों के आधार पर की गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई शहरों में शराब उत्पादकों के दफ्तरों पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने छापामार कार्यवाही की। छापेमार कार्यवाही प्रदेश के तमान जिले जैसे भोपाल ,इंदौर  ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, मक्सी, बड़वाह और धार में स्थित डिस्टलरी के दफ्तरों पर की गई है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में कोरोना ने बढ़ाई जनता की चिंता,लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या 

आपको बता दें कि ये कार्यवाही शराब कारोबार में मोनोपोली पैटर्न के कारण प्रतिस्पर्धा ना होने और साथ ही साथ सीमित ब्रांड और महंगी शराब की शिकायतों के आधार पर की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि टीम ने उत्पादन और तय किए जा रहे दामों को लेकर बुधवार देर शाम तक जांच पड़ताल भी की है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में बने दीयों से रोशन होएंगे अयोध्या और मथुरा के मंदिर, कलेक्टर ने दी जानकारी 

दरअसल जिन डिस्टलरी के दफ्तरों पर कार्रवाई की गई है उनमें भोपाल में सोम डिस्टलरी, ग्वालियर में बापना, छिंदवाड़ा में गुलशन पोलियोलस, सागर में डीसीआर डिस्टलरी, राजगढ़ में विंध्याचल डिस्टलरी शामिल है। इसके साथ ही इन सभी कंपनियों पर मनचाहे रेट पर शराब बेचने और कई बड़े ब्रांड को बाजार से गायब करने का भी आरोप है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़