गुजरात: निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान में कहा गया, ‘‘किसी के हताहत होने होने की खबर नहीं है।’’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वेल्डिंग की चिनगारी से आग लगी होगी।

अहमदाबाद शहर में शनिवार सुबह निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढे़ छह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 दमकल गाड़ियों को मौके पर लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया।

परियोजना का कार्य देख रही ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) द्वारा जारी बयान के अनुसार, निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत पर लगी शटरिंग में आग लगने की सूचना मिली।

इसमें कहा गया कि वेल्डिंग की चिनगारी को प्रथम दृष्टया आग का संभावित कारण माना जा रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘किसी के हताहत होने होने की खबर नहीं है।’’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वेल्डिंग की चिनगारी से आग लगी होगी।

एनएचएसआरसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। यह स्टेशन 508 ​​किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना में गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) शामिल हैं, जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना बनाई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़