गुरुग्राम: लिव-इन में रहने वाले जोड़े ने निजी कंपनी के कर्मचारी की हत्या की

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुख्य संदिग्ध उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कैमथल गांव निवासी कुशलपाल सिंह उर्फ ​​कौशल (26) और कासगंज के प्रह्लादपुर गांव निवासी उसकी लिव-इन पार्टनर भावना (19) के रूप में हुई है।

गुरुग्राम पुलिस ने एक निजी कंपनी के 40 वर्षीय कर्मचारी की कथित हत्या के आरोप में एक लिव-इन जोड़े को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिस कर्मचारी की हत्या की गयी है, मुख्य संदिग्ध उसी कंपनी में उसका अधीनस्थ था और उसने कथित तौर पर गुस्से में आकर हत्या की साजिश रची थी, क्योंकि वह बार-बार उसकी ‘लिव-इन पार्टनर’ से दोस्ती करने की इच्छा जता रहा था।

जिस कर्मचारी की हत्या की गयी है, वह सोनपाल उत्तर प्रदेश के मथुरा का मूल निवासी था। वह गुरुग्राम के खोह गांव में किराएदार के रूप में रहता था और मानेसर के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुख्य संदिग्ध उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कैमथल गांव निवासी कुशलपाल सिंह उर्फ ​​कौशल (26) और कासगंज के प्रह्लादपुर गांव निवासी उसकी लिव-इन पार्टनर भावना (19) के रूप में हुई है। वे आईएमटी मानेसर के सेक्टर एक स्थित एक आवास में साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़