उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का मिशन: हर पीड़ित को खुशहाल करना, बिना भेदभाव मिलेगा योजनाओं का लाभ

Yogi Adityanath
ANI
रेनू तिवारी । Oct 6 2025 11:46AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता है। आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के 50 से अधिक लोगों की फरियाद सुनीं। मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी के पास पहुंचे, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जनता दर्शन में लोग पुलिस, बिजली, राजस्व से जुड़े प्रकरण, नौकरी, आर्थिक सहायता आदि की मांग को लेकर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: Sonam Wangchuk की हिरासत पर Supreme Court ने केंद्र को घेरा, पूछा- 'आधार क्यों नहीं बताए, पत्नी को क्यों रोका?' 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित को खुशहाल करने की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का बिना भेदभाव सभी को लाभ मिल रहा है और जनता दर्शन के माध्यम से भी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: World Para Athletics | विश्व पैरा एथलेटिक्स में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 22 पदकों के साथ टॉप-10 में बनाई जगह, नवदीप सिंह की जय-जयकार

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि राज्य कर विभाग में तैनाती का आधार केवल ‘‘प्रदर्शन’’ होगा और निर्देश दिए कि क्षेत्र (फील्ड) में केवल उन्हीं अधिकारियों को तैनात किया जाए, जो लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रतिबद्ध हों तथा जिनकी छवि साफ-सुथरी हो। मुख्यमंत्री रविवार को राज्य कर विभाग की राजस्व प्राप्तियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोनल अधिकारियों से सीधा संवाद किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी में सुधार के बाद बाजार में तेजी देखी जा रही है और आने वाले महीनों में इसके सकारात्मक परिणाम अवश्य दिखाई देंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि धनतेरस और दीपावली के अवसर पर अनावश्यक जांच अथवा छापेमारी से बचा जाए। व्यापारियों और उद्यमियों के उत्पीड़न की कोई शिकायत कहीं से भी नहीं आनी चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़