किसानों और आम जनता का गुस्सा बीजेपी को पड़ने वाला है बहुत भारी, हरीश रावत बोले- वायनाड पर कोई जोखिम नहीं लेगी बीजेपी

Harish Rawat
ANI
अभिनय आकाश । Mar 29 2023 5:52PM

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि वायनाड वाले मामले में हम हर तरीके की चुनौती के लिए तैयार हैं लेकिन मैं समझता हूं कि बीजेपी इस पर कोई जोखिम लेगी क्योंकि वो निश्चित जानते हैं कि वायनाड से राहुल गांधी ही जीतेंगे इसलिए वो वहां पर चुनाव करवाया जाए इस पर जोर नहीं दे रहे हैं नहीं तो वो अब तक चुनाव आयोग के पास अर्जी लेकर पहुंच जाते।

निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण के इस राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच चुनावी जंग का बिगुल बज गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की हार निश्चित है। किसानों और सामान्य लोगों को गुस्सा बीजेपी को बहुत भारी पड़ने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: 'गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम नेता राहुल गांधी जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हैं', शिवराज का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि वायनाड वाले मामले में हम हर तरीके की चुनौती के लिए तैयार हैं लेकिन मैं समझता हूं कि बीजेपी इस पर कोई जोखिम लेगी क्योंकि वो निश्चित जानते हैं कि वायनाड से राहुल गांधी ही जीतेंगे इसलिए वो वहां पर चुनाव करवाया जाए इस पर जोर नहीं दे रहे हैं नहीं तो वो अब तक चुनाव आयोग के पास अर्जी लेकर पहुंच जाते। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Row: दिग्विजय ने राहुल को ऑफर किया अपना बंगला, बोले- मेरा घर आपका है

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस सीट से सांसद थे। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है। राहुल ने 2019 में केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। राहुल की सदस्यता जाने के बाद अब वायनाड की सीट खाली हो गई है। एक सीट खाली होने पर उपचुनाव कराने के लिए हमारे पास छह महीने का समय होता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़