Haryana: जींद में नकली करेंसी, अवैध असलहा के साथ चार युवक काबू

Four arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

झील रोड पर सीआईए स्टाफ ने कार सवार चार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से20 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो कारतूस तथा लगभग साढ़े 39 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद बरामद की है।

जींद। हरियाणा के जींद जिले की नरवाना पुलिस ने डूमरखां गांव से झील रोड पर सीआईए स्टाफ ने कार सवार चार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो कारतूस तथा लगभग साढ़े 39 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद बरामद की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा फर्जीवाड़ा का सहारा लेने और नकली भारतीय करंसी तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023। औद्योगिक विकास व प्रोत्साहन नीति में स्पष्टीकरण के साथ अधिसूचना जारी

सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने रविवार को बताया कि उनकी पहचान रवि, विजय, रिंकू तथा अमन के तौर पर की गयी है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीआईए स्टाफकर्मी सुरेंद्र की शिकायत पर पकड़े गए रवि, विजय, रिंकू तथा अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़