उत्तराखंड में कुदरत का कहर! चमोली में भूस्खलन-बादल फटने से हाहाकार, 5 लापता, दर्जनों घर-दुकानें मलबे में दबे

चमोली के नंदानगर में भारी बारिश और भूस्खलन से आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पांच लोग लापता हो गए। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, बचाव कार्य जारी है जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जबकि मुख्यमंत्री धामी स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में, हांलांकि, दो लोगों को बचा लिया गया।
चमोली के नंदानगर में भारी बारिश से भूस्खलन, पांच लापता
इसके अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गयी हैं। करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था। केंद्र ने बताया कि नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: India-USA Space Collaboration: भारत की बढ़ती अंतरिक्ष शक्ति! अमेरिका संग चांद-मंगल पर मानवीय मिशनों का मार्ग प्रशस्त.
नंदनगर क्षेत्र के धुरमा गाँव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। कई वाहन, दुकानें और घर मलबे में दब गए। इस बीच, मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में 20 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना’ शुरू की
चमोली में बादल फटने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। धामी ने एक पोस्ट में कहा दुखद समाचार मिला है कि चमोली जिले के नंदन नगर घाट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आस-पास के घरों को नुकसान पहुँचा है। स्थानीय प्रशासन, @uksdrf, और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। इस संबंध में, मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूँ और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा हूँ। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ,।
जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, @uksdrf व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 18, 2025
इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं…
अन्य न्यूज़













