राजस्थान के अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश, बारिश का दौर 24 घंटे तक जारी रहेगा

rain
ANI

पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।मौसम केंद्र ने बृहस्पतिवार को सिरोही व उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश व बाड़मेर, जालौर, पाली व जोधपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार राज्य में बारिश का दौर आगामी 24 घंटे जारी रहेगा।

जयपुर। राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के डग में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, कल से लेकर बृहस्पतिवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़ व अलवर सहित अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।

इसे भी पढ़ें: National Herald Case: सोनिया गांधी को ED के समन के विरोध में 21 को कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन

इस दौरान झालावाड़ के डग में 140 मिलीमीटर, बांसवाड़ा के भूंगरा में 137 मिलीमीटर, अलवर के राजगढ़ में 77 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र ने बृहस्पतिवार को सिरोही व उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश व बाड़मेर, जालौर, पाली व जोधपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार राज्य में बारिश का दौर आगामी 24 घंटे जारी रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़