पंजाब के पठानकोट में भारी बारिश; शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित

Heavy rains
प्रतिरूप फोटो
ANI

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए उचित मुआवजा प्रदान करेगी।

पठानकोट जिला प्रशासन ने लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण उझ और रावी नदियों तथा बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे पंजाब के पठानकोट जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कई गांव प्रभावित हुए हैं।

पठानकोट के उपायुक्त आदित्य उप्पल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘पठानकोट जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 25 अगस्त को जिले के सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया जाता है।’’

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए उचित मुआवजा प्रदान करेगी। उझ, रावी नदियों और बरसाती नालों में तेज जलप्रवाह के कारण भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में स्थिति गंभीर हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़