मध्य प्रदेश में 4 जुलाई को हाई स्कूल परीक्षा-2020 परिणाम होगा घोषित

High school exam -2020 result
दिनेश शुक्ल । Jul 3 2020 10:43PM

परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की बेबसाइड पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिसका लिंक www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in निम्न है। परीक्षा परिणाम मोबाइल एप पर भी देखे जा सकते हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणा 04 जुलाई, शनिवार को घोषित होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट, हाई स्कूल अंध, मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा डीपीएसई परीक्षा-2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा-2020 के परिणाम 4 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे घोषित किये जायेंगे।

परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की बेबसाइड  पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिसका लिंक www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in निम्न है। परीक्षा परिणाम मोबाइल एप पर भी देखे जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप और एम.पी. मोबाइल एप डाउनलोड कर इन एप्स के जरिए भी परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़