Himanta Biswa Sarma ने भारत में निर्मित रोबोटिक सर्जरी मशीन Medi JARVIS असम को समर्पित की

Himanta Biswa Sarma
X
एकता । Apr 13 2025 2:28PM

असम के मुख्यमंत्री ने वीडियो साझा किया और लिखा, 'असम ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में उत्तर पूर्व भारत की पहली ऑन्को-रोबोटिक सर्जरी सुविधा को समर्पित करके बोहाग समारोह की शुरुआत की है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे सरकारी अस्पताल अब मेड इन इंडिया मशीनरी के माध्यम से कम लागत वाली, अत्यधिक सटीक और कम से कम आक्रामक ऑन्कोलॉजिकल सर्जिकल प्रक्रियाएं प्रदान करेंगे।'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को गुवाहाटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब से मरीज यहां कैंसर के लिए रोबोटिक सर्जरी करा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा दिए गए 15 करोड़ रुपये से हमने यहां भारत में बनी रोबोटिक सर्जरी मशीन लगाई है।

असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, 'असम ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में उत्तर पूर्व भारत की पहली ऑन्को-रोबोटिक सर्जरी सुविधा को समर्पित करके बोहाग समारोह की शुरुआत की है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे सरकारी अस्पताल अब मेड इन इंडिया मशीनरी के माध्यम से कम लागत वाली, अत्यधिक सटीक और कम से कम आक्रामक ऑन्कोलॉजिकल सर्जिकल प्रक्रियाएं प्रदान करेंगे।'

सीएम ने लिखा, 'सिलचर और डिब्रूगढ़ में भी इसी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम उच्च-स्तरीय चिकित्सा तकनीक संचालित करने के लिए जनशक्ति तैयार करें, हम सभी कैंसर अस्पतालों में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया में हैं जो अंग्रेजी, जापानी और विदेशी भाषाओं में कार्यक्रम पेश करेंगे।'

इसे भी पढ़ें: Atishi ने दिल्ली की सीएम Rekha Gupta और उनके पति पर लगाए गंभीर आरोप, BJP ने लगाई फटकार

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री ने कहा था, 'मेडी जार्विस वास्तविक जीवन के लौह पुरुषों और महिलाओं-डॉक्टरों की सहायता करेगा! हम कल स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में मेड इन इंडिया रोबोटिक सर्जरी मशीन को समर्पित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो जटिल सर्जरी को आसानी से अंजाम दे सकती है। यह मशीन डॉक्टरों को जटिल सर्जरी को और अधिक आसानी से करने में मदद करेगी।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़