US में भी बजा हिंदी का डंका, 8.74 लाख लोगों द्वारा बोले जाने वाली सबसे मशहूर भाषा बनी

hindi-s-sting-in-the-us-too-became-the-most-famous-language-spoken-by-8-74-lakh-people
अभिनय आकाश । Oct 31 2019 12:49PM

मेरिका में 8 लाख 74 हजार लोग हिंदी बोलते हैं। हिंदी के बाद सबसे ज्यादा वहां भारतीय भाषाओं में गुजराती और तेलुगू बोली जाती है। गौर करने वाली बात ये है कि 2017 के आकंड़ों के मुकाबले इसमें 1.3% का इजाफा हुआ है।

लगा रहे प्रेम हिंदी में, पढूं हिंदी लिखूं हिंदी, चलन हिंदी ....चलूं में हिंदी पहनना ओढ़ना खाना। पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल ने दशकों पहले इस भाषा के सुशोभन में इन पंत्तियों का प्रस्तुतीकरण किया था। वर्तमान दौर में हिंदी का डंका देश-दुनिया में बज रहा है। हिंदी पर गर्व अनुभूति करने की बात इसलिए भी है कि हम ऐसी भाषा में पैदा हुए हैं जिसके पास सबसे बड़ा शब्द संसार है। जिसके पास रचनाकारों की एक महान परंपरा है। हिंदी भाषा जितनी भारत देश में प्रचलित है उतने ही इस भाषा को चाहने वाले दुनिया में भी मौजूद हैं। लेकिन यह जानकर और भी हर्षित महसूस होगा कि अमेरिका में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जानी वाली भारतीय भाषा है।

इसे भी पढ़ें: हिन्दी भाषा में डिग्री प्राप्त करने के बाद यहां बनाएं कॅरियर

अमेरिका में 8 लाख 74 हजार लोग हिंदी बोलते हैं। हिंदी के बाद सबसे ज्यादा वहां भारतीय भाषाओं में गुजराती और तेलुगू बोली जाती है। गौर करने वाली बात ये है कि 2017 के आकंड़ों के मुकाबले इसमें 1.3% का इजाफा हुआ है। वही पिछले आठ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो हिंदी बोलने वालों की भाषा में 2.65 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि प्रतिशत के मामले में तेलुगू बोलने वालों की संख्या अमेरिका में पिछले 10 सालों में (2010-2018) 79.5 प्रतिशत बढ़ी है। यह जानकारी अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे के डेटा से पता चला है जिसे हाल में ही यूएस सेंसस ब्यूरो ने जारी किया है। इससे यह भी पता चला है कि 67.3 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका में अंग्रेजी के अलावा कोई एक भाषा घर पर बोलते हैं। अमेरिका में रहने वाले लोगों में 3 लाख 75 हजार लोग बंगाली बोलते हैं। 2014 के मुकाबले 2018 में तेलुगू बोलने वालों की संख्या 2.23 लाख से 4 लाख हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़