TMC राज में हिंदू सुरक्षित नहीं, बंगाल की जनता समझ चुकी है... ममता पर गिरिराज सिंह का वार

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । May 5 2025 4:49PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थिति स्थिर हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा गृह मंत्रालय को दंगों पर दी गई रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें राज्य में अनुच्छेद 356 के संभावित क्रियान्वयन के बारे में कोई जानकारी है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। ये वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने कहा था कि उनके रहते कोई भी बांग्लादेशी को नहीं निकाल सकता। उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में सबकुछ प्रशासन के संरक्षण में हुआ। जब बंगाल में सभी हिंदुओं में आक्रोश की भावना पैदा हुई तो ममता बनर्जी 27 दिन बाद मुर्शिदाबाद मगरमच्छ के आंसू बहाने पहुंचीं। उनके राज में हिंदू वहां सुरक्षित नहीं हैं। बंगाल की जनता ये समझ चुकी है।

इसे भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद के दौरे पर सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- सांप्रदायिक हिंसा के बजाय सीमा का रखें ध्यान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थिति स्थिर हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा गृह मंत्रालय को दंगों पर दी गई रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें राज्य में अनुच्छेद 356 के संभावित क्रियान्वयन के बारे में कोई जानकारी है। सोमवार दोपहर ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सांप्रदायिक हिंसा करने के बजाय कृपया सीमा का ध्यान रखें। कृपया भारत का ध्यान रखें। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल की रिपोर्ट के बाद पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की तेज हुई मांग- अब क्या करेगी मोदी सरकार ?

ममता बनर्जी ने कहा कि हम भारत से प्यार करते हैं, कृपया भारत को किसी भी आपदा से बचाएं। कृपया उन लोगों को न्याय दें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। गंदी राजनीति मत करो; मैं गंदी राजनीति बर्दाश्त करने वाली आखिरी व्यक्ति हूँ। मैंने 10-12 प्रधानमंत्रियों को देखा है और उनके साथ काम किया है। मैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री से कहना चाहती हूँ कि सांप्रदायिक दंगों की देखभाल करने के बजाय सीमा का ध्यान रखें। मैं प्रधानमंत्री की बात नहीं कर रही हूँ। भाजपा कह सकती है कि देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन है...जब आप कुर्सी पर होते हैं, तो आप लोगों को विभाजित नहीं कर सकते।

All the updates here:

अन्य न्यूज़