हिंदुत्व के लिए है भाजपा के साथ गठबंधन: उद्धव

नासिक। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन सत्ता नहीं हिंदुत्व के मुद्दे पर हुआ था। ठाकरे ने यहां कहा, ‘‘शिवसेना ने उनके (भाजपा) साथ गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि हिंदुत्व के मुद्दे पर किया था।’’ उन्होंने यह बात रविवार को नासिक मंडल से शिवसेना के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।
शिवसेना केंद्र और महराष्ट्र में भाजपा नीत सत्ताधारी गठबंधनों का हिस्सा है। उद्धव ने भाजपा और राकांपा के कुछ नेताओं के बीच नजदीकी संबंध होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘आप (भाजपा) हो सकता है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार से सलाह लेते हों लेकिन हम उनसे सलाह नहीं लेते।’’ शिवसेना नेता ठाकरे ने वर्तमान में महाराष्ट्र के एक बड़े हिस्से में सूखे पर कहा कि किसी को भी इस मुद्दे पर ‘‘राजनीति’’ नहीं करनी चाहिए।
शिवसेना ने जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार को राष्ट्रविरोधी करार देने और उस पर राजद्रोह का मामला लगाने के लिए केंद्र पर निशाना भी साधा। ठाकरे ने कहा, ‘‘कन्हैया को राष्ट्रविरोधी करार देना और उस पर राजद्रोह का मामला लगाना गलत है। वह राष्ट्रविरोधी नहीं है। कन्हैया, हार्दिक पटेल और रोहित वेमुला को सुर्खियों में कौन ले आया? सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि भारत में युवकों की संख्या काफी ज्यादा है और उन्हें उचित दिशा और राह दिखाने की बजाय केंद्र सरकार उन्हें ‘‘गुमराह’’ कर रही है।
उद्धव ने शिवसेना के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हार्दिक पटेल जब लोकप्रिय हो गए तो उन पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया गया और अब कन्हैया कुमार सरकार से लड़ रहा है। उन्होंने पूछा, ‘‘इन युवकों को सुर्खियों में कौन लेकर आया?’’ शिवसेना नेता की यह टिप्पणी तब आयी है जब कन्हैया ने आरोप लगाया कि एक सहयात्री ने मुम्बई से पुणे की उड़ान से पहले विमान में उसका ‘‘गला दबाने’’ का प्रयास किया।
अन्य न्यूज़