मध्‍य प्रदेश सरकार के अधिकृत प्रवक्ता बने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

HM Dr. Narottam

उल्‍लेखनीय है कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कोरोना काल में लगातार सरकारी और सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए दिखाई दिए। संकटग्रस्‍त की यथासंभव जितनी मदद होती है, वे करते हुए मिले हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को राज्य शासन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नए आदेशानुसार गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. मिश्रा को राज्य शासन का अधिकृत प्रवक्ता नामित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्ताशय का अधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को दिया गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जबाब

उल्‍लेखनीय है कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कोरोना काल में लगातार सरकारी और सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए दिखाई दिए। संकटग्रस्‍त की यथासंभव जितनी मदद होती है, वे करते हुए मिले हैं। उन्‍होंने शनिवार कहा कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में यह बहुत आवश्‍यक है। उन्होंने बताया कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किये गये प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं और रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के तीन शहरों में बढ़ा कोरोना मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की चिंता और प्रयास लगातार किये जा रहे हैं, जिसमें बहुत सीमा तक सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप कोरोना के नये पॉजिटिव मामले आने की दर में कमी आने लगी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़