गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन, कांग्रेस पर किया जमकर हमला

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Aug 6 2021 6:20PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुचे। जहां इस दौरान गृह मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुचे। जहां इस दौरान गृह मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों का फोटो पोस्ट करना अच्छी बात नहीं है और ऐसा उन्होंने जानबूझकर किया है।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने की दिल्ली में बैठक,बीजेपी ने कसा तंज 

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ क्षेत्र में रेस्क्यू किए जाने पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस एक दो जगह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजकर देख ले अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी अब उतर गया है और अब उन्हें याद आ रही है कि कमलनाथ को दौरा करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में अस्पताल जा नहीं सकते, गरीब लोगों को अनाज दे नहीं सकते। कांग्रेस सिर्फ प्रेस वार्ता ले सकती हैं और ट्वीट कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:जनता को बचाने के लिए खुद बाढ़ में फसे गृह मंत्री, हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू 

बाबा महाकाल के दर्शन करने पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करने आया हूं कि गंगा मैया के रौद्र रुप को शांत करें। उन्होंने प्रदेश की जेलों की हालत पर कहा कि कार्य शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश की जेलों के निर्माण में सुधार किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़