गृह मंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- सोशल मीडिया की पार्टी है कांग्रेस

Bjp vs congress
Suyash Bhatt । Nov 2 2021 2:14PM

बीजेपी और एक पर कांग्रेस का उम्मीदवार आगे है। इसको लेकर जहां भाजपा उत्साहित नजर आ रही है। हालांकि अभी तक किसी ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में तीन में बीजेपी और एक पर कांग्रेस का उम्मीदवार आगे है। इसको लेकर जहां भाजपा उत्साहित नजर आ रही है। हालांकि अभी तक किसी ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन बयान जरूरी जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें:SDM ने बुलाया ज्ञापन लेकर, गाड़ी के सामने लेट गए कांग्रेस विधायक

प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रुझान पार्टी के पक्ष में आने पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी है। कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह समेत सभी नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं। सड़क पर कभी नजर नहीं आते। चुनाव आते ही यह सोशल मीडिया पर प्रकट हो जाते हैं।  जनता के बीच में गए। उनसे संवाद किया और उनकी परेशानियों को जाना।

इसे भी पढ़ें:BJP विधायक ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा 

वहीं भोपाल से कांग्रेस विधायक ने गृह मंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी रुझान आ रहे हैं, वह संतोषजनक नहीं हैं, लेकिन यह भाजपा की जीत नहीं बल्कि सत्ता और बाहुबल का असर है। बीजेपी ने यूपी से गुंडों को बुलाकर यहां पर उनका उपयोग किया। सत्ता का उपयोग करते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को डराया धमकाया गया। जहां लोग बीजेपी के बहकावे में नहीं आए, वहां नतीजा उनके उलट है। हम जनता के साथ और उनके विश्वास के साथ चुनाव लड़े हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़