रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ गृह मंत्री शाह ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

sardar patel
अभिनय आकाश । Jul 5 2020 12:44PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया। इस कोविड अस्पताल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की तरफ से तैयार किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में स्थित छावनी में डीआरडीओ द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड 19 अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीआरडीओ अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें: LG अनिल बैजल ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड सेंटर का किया उद्घाटन, 10 हजार बिस्तरों की है क्षमता

दुनिया के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को रविवार से एडमिट करने की शुरुआत की जा रही है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसका उद्घाटन आज किया। फिलहाल यहां 2000 बेड्स पर संचालन शुरू होगा। राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र को अब 10000 बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। नए नाम और काम के साथ अब ये सत्संग केंद्र चालू है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़