बगावती तेवर दिखाने के बाद सेनिया गांधी से मिले हुड्डा

hooda-met-sonia-gandhi-after-showing-rebellious-attitude
[email protected] । Aug 29 2019 5:00PM

पिछले दिनों हुड्डा ने रोहतक में एक रैली की थी जिसमें लगे पोस्टरों में सोनिया और राहुल गांधी की कोई तस्वीर नहीं थी। इसके बाद उनकी नाराजगी की खबरों को बल मिला। वैसे, उनके और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच मतभेद की लंबे समय से खबरें आ रही हैं।

नयी दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब हुड्डा की नाराजगी की खबरें पिछले कई दिनों से चल रही है।सूत्रों के मुताबिक सोनिया के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: मुश्किल में मोतीलाल वोरा और भूपेंद्र हुड्डा, भूमि आवंटन मामले में आरोप पत्र दायर

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुड्डा ने रोहतक में एक रैली की थी जिसमें लगे पोस्टरों में सोनिया और राहुल गांधी की कोई तस्वीर नहीं थी। इसके बाद उनकी नाराजगी की खबरों को बल मिला। वैसे, उनके और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच मतभेद की लंबे समय से खबरें आ रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़