होटल ने कश्मीरी शख्स को रूम देने से किया मना, वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने दी ये प्रतिक्रिया

delhi hotel
निधि अविनाश । Mar 24 2022 3:19PM

दिल्ली के होटल वाले इस वीडियो को देख दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक बयान जारी कर सफाई दी और कहा कि, दिल्ली के किसी भी होटल में जम्मू-कश्मीर के लोगों को एंट्री नहीं देने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर एक कश्मीरी शख्स का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के एक शख्स को होटल में कमरा नहीं दिया गया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने होटल में जम्मू-कश्मीर के आईडी वाले किसी भी शख्स को होटल में कमरा नहीं दने का आदेश दिया है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर इस वीडियो की सच्चाई बताई और कहा कि हमारी तरफ से ऐसे कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए है। दिल्ली के होटल वाले इस वीडियो को देख दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक बयान जारी कर सफाई दी और कहा कि, दिल्ली के किसी भी होटल में जम्मू-कश्मीर के लोगों को एंट्री नहीं देने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि, कुछ इंटरनेट यूजर वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई को मजबूर कर सकता है'। 

इसे भी पढ़ें: बुल्डोजर चलने के बाद भी एमपी में नहीं रुक रहे दुष्कर्म के मामले, 10 साल की युवती के साथ हुआ अनाचार

क्या है इस वीडियो में?

बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने जिस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है उसमें एक श्रीनगर का निवासी जिसका नाम सैयद बताया जा रहा हैस को दिल्ली के एक होटल में कमरा देने से मना किया जा रहा है।सैयद नामक शख्स ने होटल का कमरा एक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया था। यह मामला 22 मार्च का है। वीडियो में  होटल रिसेप्शनिस्ट होटल में कमरा देने से मना कर देती है फिर दूसरे व्यक्ति को कॉल करके कहता है कि, इस मेहमान को क्या कहना है। वायरल वीडियो में रिसेप्शनिस्ट फोन पर कहती हुई दिखती  है कि, दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरे नहीं देने का आदेश जारी किया। इस पूरे वीडियो को शख्स के रिकॉर्ड किया है, जिसने ऑनलाइन के जरिए अपने कमरे की बुकिंग कराई थी लेकिव होटल में चेक इन करने से मना कर दिया गया।

इस वीडियो को लेकर  जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने अनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, ‘द कश्मीर फाइल्स का ग्राउंड पर असर। दिल्ली के होटल ने आईडी और अन्य दस्तावेजों के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को आवास देने से इनकार कर दिया।कश्मीरी होना एक अपराध है।’ इस वीडियो के बाद Oyo रूम्स ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है और एक ट्वीट में कहा कि, ‘हमारे कमरे और हमारे दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं। यह ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर हम कभी समझौता करेंगे। हम निश्चित रूप से जांच करेंगे कि होटल को चेक-इन से इनकार करने के लिए क्या मजबूर किया। हम इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़