CPI के उम्मीदवार बनाने पर चुनाव लड़ने से कैसे मना कर सकता हूं: कन्हैया

how-can-i-refrain-from-contesting-the-election-of-cpi-candidate-kanhaiya
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इसको लेकर उनपर किए गए प्रहार पर कन्हैया ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जो स्वयं ''गुंडा'' होते हैं उन्हें हर कोई ''गुंडा'' ही नजर आता है।

पटना। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को कहा कि बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। बिहार में अबतक महागठबंधन की रूपरेखा भी तय नहीं हुई है। हालांकि पार्टी (भाकपा) ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और इस पर घटक दलों की भी सहमति हुई तो मैं चुनाव लड़ने से कैसे मना कर सकता हूं। 

भाजपा पर साधा निशाना

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कन्हैया ने यह बात कही। पटना में एम्स में मित्र से मुलाकात के दौरान हुए हंगामे को लेकर मुकदमे को लेकर कन्हैया ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने, उनके साथ बुरा सलूक किए जाने तथा उनपर फर्जी मुकदमा दायर करने के लिए चिकित्सक जैसे पेशे का और एम्स जैसे प्रतिष्ठित स्वायतशासी संस्थान का गैरजरूरी इस्तेमाल किया। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इसको लेकर उनपर किए गए प्रहार पर कन्हैया ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जो स्वयं 'गुंडा' होते हैं उन्हें हर कोई 'गुंडा' ही नजर आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांडेय का अपने विभाग की कुव्यवस्था को लेकर कोई बयान नहीं आता है पर कन्हैया कुमार के बारे में उनका तुरंत बयान आता है जो अपने आप में एक राजनीतिक साजिश है।

यह भी पढ़ें: बेगूसराय से कन्हैया कुमार को चुनौती देंगे भाजपा के राकेश सिन्हा !

धर्म विरोधी नहीं हूं: कन्हैया

कन्हैया ने कहा कि बेगूसराय की घटना की आड़ में उन्हें हिन्दू विरोधी बताने की कोशिश की जा रही है। मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूं बल्कि धार्मिक कुरीति का विरोधी हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अलग अलग समय में विभिन्न पेशे से जुडे हुए लोगों का और उनकी भावना एवं आस्था का इस्तेमाल कर अपने राजनीतिक विरोधियों को चुप कराना चाहती है। यह पूछे जाने कि बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान राजकीय अतिथि बना कर पटना बुलाये जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मान दिए जाने के बावजूद यहां आप अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का आरोप लगा रहे हैं, पर कन्हैया ने कहा कि जिन लोगों ने उनके आंदोलन के दौरान समर्थन दिया उनके हम शुक्रगुजार हैं। लेकिन अगर उनके शासनकाल में कोई कुव्यवस्था दिखेगी तो उस पर सवाल भी पूछेंगे।

यह भी पढ़ें: पटना AIIMS में कन्हैया कुमार की गुंडागर्दी, डॉक्टरों पर हमले को लेकर FIR दर्ज

बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना

मुजफ्फरपुर में एक बालिका गृह में लडकियों के यौन शोषण के मामले को लेकर कन्हैया ने कहा कि उस मामले की जांच में हुआ विलंब अपने आप में सवाल खडे करता है। जदयू से जुडे मंत्री का इस्तीफा हुआ पर भाजपा से जुडे लोगों का इस्तीफा नहीं हुआ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कन्हैया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी सरकार के भीतर हो रही गडबडी पर चुप हैं। प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं।

कन्हैया ने आगामी 25 अक्तूबर को पटना में भाकपा द्वारा प्रस्तावित ‘‘भाजपा हराओ देश बचाओ’’ रैली का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस और राजद सहित सभी गैर राजग दलों को आमंत्रित किया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़