आप कैसे कह सकते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बयान

Bhupesh Baghel
ANI
अंकित सिंह । May 12 2025 2:15PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग आपके (सरकार के) आश्वासन पर कश्मीर गए थे कि सब कुछ सामान्य है। लोग अपने परिवारों के साथ वहां गए और अपने प्रियजनों को खो दिया।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। इन सबके बीच ऑपरेशन सिन्दूर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का एक ऐसा बयान आया है जिसकों सियासत तेज हो सकती है। भूपेश बघेल ने कहा कि 26 लोगों की जान चली गई, क्या वो 4 या 5 आतंकवादी पकड़े गए? अगर वो पकड़े नहीं गए, तो आप कैसे कह सकते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? इस चूक के लिए कौन जिम्मेदार है? 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर दादा बनने चले थे ट्रंप, भारत ने फिर कहा कुछ ऐसा, अमेरिका की अक्ल आई ठिकाने

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग आपके (सरकार के) आश्वासन पर कश्मीर गए थे कि सब कुछ सामान्य है। लोग अपने परिवारों के साथ वहां गए और अपने प्रियजनों को खो दिया। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि दो परमाणु संपन्न देशों के बीच सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में यह दुनिया में अपनी तरह की एक अनूठी कार्रवाई है।

इसे भी पढ़ें: France ने राफेल पर बयान देकर पाकिस्तान को हिला डाला, झूठ पर शहबाज-मुनीर की लगा दी क्लास

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी का आधिकारिक रुख व्यक्त करते हुए कहा कि जहां तक ​​इसके घोषित उद्देश्यों का सवाल है, यह 100 प्रतिशत सफल रहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की अध्यक्षता में हुई बैठक के एक दिन बाद, सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन से संबंधित भाजपा के बयान “नपे-तुले” होंगे और आने वाले दिनों में मुख्य रूप से विशिष्ट कार्रवाइयों और उनकी उपलब्धियों, सैन्य और अन्य दोनों को रेखांकित करने के उद्देश्य से होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़