हिमाचल: कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलते ही पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, नहीं दिख रहा संक्रमण का डर

tourism

कोरोना के मामले कम होने और कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए। पर्यटन विभाग के निदेशक ने बताया कि कोरोना से राज्य में आने वाले पर्यटकों पर बहुत असर पड़ा था।

शिमला। कोरोना वायरस महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। फिर भी लोग बेपरवाह होकर सड़कों पर निकल रहे हैं। इसी बीच हिमाचल में हजारों संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन ने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की हैं। 

इसे भी पढ़ें: अध्यात्म की भूमि राजगीर के ऐतिहासिक स्थल अपने में कई कहानियां समेटे हुए हैं 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोरोना के मामले कम होने और कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए। पर्यटन विभाग के निदेशक ने बताया कि कोरोना से राज्य में आने वाले पर्यटकों पर बहुत असर पड़ा था। पर्यटन क्षेत्र को रिवाइव करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं।

पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि पिछले सालों राज्य में लगभग 1.30 करोड़ पर्यटक आते थे। पिछले साल लगभग 32 लाख पर्यटक आए थे। इस साल 31 मई तक लगभग 13 लाख पर्यटक प्रदेश में आए। प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग 7 से 8 फीसदी रहता था।

वहीं, मनाली में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। मनाली में हिमाचल सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया कि हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50 प्रतिशत पर्यटक बुक कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल: पर्यटकों को होनी चाहिए पर्यावरण की समझ, जगह-जगह फेंक रहे हैं प्लास्टिक और शराब की बोतलें 

उत्तर भारत में भारी गर्मी

उत्तर भारत में भारी गर्मी के बीच पर्यटक हिमाचल में ठंड का मजा लेने पहुंच रहे हैं। हाल ही में मनाली की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें भारी भीड़ है। इस तस्वीर को देखकर प्रतीत होता है कि पर्यटकों में कोरोना का डर नहीं है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनाली में होटल खचाखच भरे हुए हैं और कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़