पुणे के TVS बाइक शोरूम में भीषण आग, पेट्रोल-इलेक्ट्रिक समेत 60 वाहन जले, एक जान बची!

fire
ANI
रेनू तिवारी । Aug 26 2025 9:21AM

मोटरसाइकिल के शोरूम-सह-सर्विस सेंटर में आग लगने से लगभग 60 दोपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शोरूम में सोमवार रात को आग लगी जिसके बाद धुएं के कारण एक व्यक्ति परिसर में फंस गया, हालांकि बाद में उसे बचा लिया गया।

महाराष्ट्र के पुणे शहर में आग की एर भीषण घटना घटी। आग की चपेट में टीवीएस मोटरसाइकिल शोरूम जलकर खाक हो गया। पूरा इलाका धुंए की गुबार से भर गया। इस हादसे में एक शख्स को बचावकर्मियों ने बचा लिया है। मोटरसाइकिल के शोरूम-सह-सर्विस सेंटर में आग लगने से लगभग 60 दोपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शोरूम में सोमवार रात को आग लगी जिसके बाद धुएं के कारण एक व्यक्ति परिसर में फंस गया, हालांकि बाद में उसे बचा लिया गया।

इसे भी पढ़ें: Mirabai Chanu ने गोल्ड मेडल जीतकर किया कमबैक, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में किया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

 

अधिकारियों के अनुसार, घटना सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे ताराबाग इलाके के बंड गार्डन रोड पर तीन मंजिला इमारत के भूतल पर हुई, जहां टीवीएस का शोरूम और सर्विस सेंटर स्थित है। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और पानी का टैंकर घटनास्थल पहुंचा। एक दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘मौके पर पहुंचे हमारे कर्मियों ने देखा कि सर्विस सेंटर में भीषण आग लगी थी, जिसमें कई वाहन जल रहे थे और वहां से घना धुआं निकल रहा था।’’

इसे भी पढ़ें: Bihar: अपहरण, हत्या और फिरौती के कांड का हुआ पर्दाफाश, 5 अपराधकर्मी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘धुएं में फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल कर्मियों ने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।’’ अधिकारी ने बताया कि लगभग 60 जले हुए वाहनों में कई पेट्रोल चालित और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल थे, जिनमें कुछ नए थे और कुछ मरम्मत के लिए लाए गए थे। उन्होंने बताया कि आग से बिजली के तार, मशीनरी, बैटरियां, स्पेयर पार्ट्स, कंप्यूटर, फर्नीचर और दस्तावेज भी नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़