घर में मृत पाए गए पति और पत्नी, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 25 2022 3:26PM
लुधियाना के गुरु तेग बहादुर नगर में घर में मृत पाए गए पति और पत्नी।अधिकारियों को आशंका है कि दंपति की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर की पहली मंजिल पर रहने वाले उनके बेटे ने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी।
लुधियाना।लुधियाना के गुरु तेग बहादुर नगर में बुधवार को घर में एक पति पत्नी मृत पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दंपति की पहचान भूपिंदर सिंह (65) और शापिंदर कौर (62) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें: सेक्स लाइफ में एडवेंचर बनाए रखने के लिए बाजार में आये नये तरह के कंडोम, जोश रहेगा बरकरार
पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि दंपति की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर की पहली मंजिल पर रहने वाले उनके बेटे ने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़