हार्दिक के मन में आखिर क्या है ? इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर कर आलाकमान को दिया अल्टीमेटम ! बोले- मैं अभी कांग्रेस में हूं

Hardik Patel
प्रतिरूप फोटो
Twitter

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट में अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि मैं अभी कांग्रेस में हूं। मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कोई रास्ता जरूर निकालेंगे ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं। कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ दें। वे मेरा मनोबल तोड़ना चाहते हैं।

अहमदाबाद। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है और इससे पहले कांग्रेस में मुश्किलों में घिरती जा रही है। अंर्तकलह के चलते पंजाब की सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस अब गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियां तैयार कर रही है। इसी बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है। उनका कहना है कि मैं अभी कांग्रेस में हूं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं। उनके इस बयान से मानों पार्टी के भीतर तहलका मच गया। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल से मिले प्रशांत किशोर, बोले- कई दलों के नेताओं से हुई अनौपचारिक मुलाकात 

हार्दिक ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट में अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि मैं अभी कांग्रेस में हूं। मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कोई रास्ता जरूर निकालेंगे ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं। कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ दें। वे मेरा मनोबल तोड़ना चाहते हैं।

हार्दिक पटेल के सुर पिछले कुछ दिनों से बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की भी तारीफ की है। हालांकि यह भी कहा था कि मैं भाजपा में शामिल नहीं होने वाला हूं। 

इसे भी पढ़ें: राम भक्त पटेल कांग्रेस को दे सकते हैं बड़ा झटका, बीजेपी करेगी 'हार्दिक' स्वागत? 

हमेशा मौजूद रहता है विकल्प

कुछ वक्त पहले हार्दिक पटेल ने कहा था कि हमारी चिंता प्रदेश की जनता को लेकर है। मेरी नाराजगी राहुल जी और प्रियंका जी से नहीं है। मेरी नाराजगी राज्य नेतृत्व से है। राज्य नेतृत्व ने ईमानदारी से जो हमारा उपयोग होना चाहिए वो आजतक नहीं किया। हमारे पास विकल्प हमेशा मौजूद रहता है, हमें हमारा भविष्य भी देखना है। मेरी उम्र मात्र 28 साल है। राज्य के लोग अगले 40 साल तक नेतृत्व करने का अवसर देंगे। मेरा मकसद साफ है कि गुजरात को किस दिशा में आगे ले जा सकूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़