मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूँः मुकेश अंबानी

[email protected] । Oct 18 2016 11:11AM

यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में शामिल होंगे, रिलायंस इंड्रस्टी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने इसका उत्तर ‘‘नहीं’’ में दिया और कहा, ''''मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं।’''

मुंबई। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर जारी बहस के बीच रिलायंस इंड्रस्टी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा है कि पहले देश की बात होनी चाहिए न कि कला और संस्कृति की। अंबानी ने सोमवार रात यहां कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से एक बात को लेकर स्पष्ट हूं कि मेरे लिए देश पहले है। मैं एक बौद्धिक व्यक्ति नहीं हूं, ऐसे में, मैं इन चीजों को नहीं समझता हूं। लेकिन निःसंदेह सभी भारतीयों की तरह मेरे लिए भारत पहले है।’’

वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता और बरखा दत्त के स्वामित्व वाले डिजिटल मीडिया संगठन ‘‘द प्रिंट’’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘ऑफ द कफ’ में पाकिस्तानी अभिनेताओं और अन्य कलाकारों के बारे में दर्शकों की ओर से पूछे जाने गए सवाल के जवाब में अंबानी ने यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में शामिल होंगे, अंबानी ने इसका उत्तर ‘‘नहीं’’ में दिया और कहा, ''मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़