सिद्धू के इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन, मैंने कहा था... वो सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं

Captain Amarinder Singh

कैप्टन अमरिंदर ट्वीट किया कि मैं कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं है और पंजाब के सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू के चलते कैप्टन अमरिंदर अपमानित महसूस कर रहे थे।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से घमासान तेज हो गया है। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आया। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा 

कैप्टन ने क्या कुछ कहा ?

कैप्टन अमरिंदर ट्वीट किया कि मैं कहा था कि वो अच्छा आदमी नहीं है और पंजाब के सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू के चलते कैप्टन अमरिंदर अपमानित महसूस कर रहे थे। हालांकि कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उन्होंने सिद्धू के चलते इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि अपमानित महसूस करते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमरिंदर, दिल्ली में आज होगी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात 

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर, नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने तीन सदस्यीय समिति के समक्ष पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वो सिद्धू को न तो प्रदेश अध्यक्ष पद और न ही उपमुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार हैं। हालांकि हालात ऐसे बने कि सिद्धू की ताजपोशी हो गई और कैप्टन अमरिंदर को पद से इस्तीफा देना पड़ा और सिद्धू के करीबी चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़