मॉडल युग में भी बढ़ रहा है रामलीला का महत्व : मालिनी अवस्थी

importance of Ramlila is increasing even in the model era
सत्य प्रकाश । Oct 13 2021 12:26PM

सरयू घाट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में हो रहे भरपूर रामलीला में माता शबरी की भूमिका निभाने को पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा समाज से वंचित और शोषित लोगों को भी अधिकार मिले।

अयोध्या। देश-दुनिया में बढ़ते आधुनिकीकरण के साथ आज भी धार्मिक भावनाओं को महत्व दिया जा रहा है करोड़ों लोग अयोध्या की रामलीला को देखने के लिए दूरदर्शन व सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ रहे हैं अयोध्या की रामलीला में मक्का सभी की भूमिका निभानी पहुंची लोक गायिका पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी ने शबर की भूमिका को सिर्फ रामलीला में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि समाज से शोषित और वंचित लोगों को उनके मौलिक अधिकार और न्याय दिलाने के लिए पात्र को निभाया है और संदेश भी दिया है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शोभा कारन्दलाजे का बयान, राम-लक्ष्मण की तरह काम कर रहे मोदी-योगी

राम नगरी अयोध्या के सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में चल रहे वर्चुअल स्टारों की रामलीला मैं पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी अपना किरदार माता शबरी के रूप में निभाई तो वहीं इस दौरान पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज धर्म की रक्षा के लिए किया जाता रहा है। आज हमने शबरी का पात्र इसलिए लिया है कि सबरी प्रतिनिधित्व करती है वंचित और शोषित समाज का वहां राम उनको ना सिर्फ गले लगाते हैं बल्कि उनके चरण छू कर के उनको प्रणाम करते हैं यह अपने आप में एक ऐसा संदेश है ऐसी समाज के लिए जो आज भी जाति धर्म में बांटना चाहता है वहां शबरी और राम का संबंध एक इसे रूप में सामने आता है.

इसे भी पढ़ें: अयोध्या की रामलीला में राम व सीता का विवाह का हुआ मंचन

मालिनी अवस्थी ने कहा कि भगवान श्रीराम का जन्म प्रीता युग में हुआ है लेकिन आज राम कथा हर युग हर समय में लोग कहते हैं कि मॉडर्न हो रहे हैं कौन देखता है कौन सुनता है हर बार इस राम कथा और रामलीला में भीड़ बढ़ती जा रही है दुर्गा पंडालों व रामलीलाओं की स्थिति और बेहतर हो रही है और हमेशा जनता हमेशा बड़े चाव से देखती है राम कथा में या रामलीला में क्या होने वाला यह सबको पता है लेकिन लोग उसे बार-बार देखने हैं क्योंकि देखना अच्छा लगता है क्योंकि उससे हम सीखते हैं इसलिए रामलीला हमारे लिए एक गुरु बनकर काम करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़