Army helicopter crash: जान गंवाने वाले पायलटों के पार्थिव शरीर उनके गृह राज्यों को भेजे गए

Army helicopter crash
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी के पार्थिव शव को हैदराबाद और मेजर ए. जयंत के शव को मदुरै (तमिलनाडु)भेजा गया है।

अरुणाचल प्रदेश में सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में मारे गए दो पायलटों के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को उनके गृह राज्य ले जाया गया। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी के पार्थिव शव को हैदराबाद और मेजर ए. जयंत के शव को मदुरै (तमिलनाडु)भेजा गया है। तेजपुर में पुष्पांजलि समारोह के बाद शवों को एक विशेष सैन्य विमान से भेजा गया।

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में मंडला के समीप बृहस्पतिवार को सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल वी.वी.बी. रेड्डी और सह-पायलट मेजर ए.जयनाथ मारे गए थे। हेलीकॉप्टर असम के सोनितपुर जिले से अरुणाचल प्रदेश के तवांग जा रहा था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी का पार्थिव शरीर शाम छह बजे हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से तेलंगाना के यदाद्री में उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सह-पायलट ए.जयनाथ के पार्थिव शरीर को लेकर रवाना हुए विमान के रात करीब आठ बजे मदुरै पहुंचने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़