फतेहपुर उप-चुनाव में 85686 सामान्य मतदाताओं के अतिरिक्त 1536 सर्विस वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

D C Kangra

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्रों के अलावा, कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये 30 सहायक मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें से 33 संवेदनशील, 5 अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3 के अतिरिक्त 33-रैहन-4 तथा 73-रियाली मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। 46-बरोट-एक, 57-सुनेत-एक मतदान केंद्रों का पूर्ण जिम्मा महिला अधिकारिओं के पास रहेगा

धर्मशाला ।   फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 अक्तूबर को होने वाले मतदान में  कुल 87222 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें  से  85686 सामान्य मतदाता अपने-अपने  मतदान केंद्र पर जबकि 1536 वोटर डाक मतपत्र से अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि सामान्य मतदाताओं में 43158 पुरुष तथा 42528 महिला मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त सर्विस वोटर की श्रेणी में 1507 पुरुष तथा 29 महिला सर्विस वोटर डाक मत पत्र से अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता की अंतिम दिन की स्पर्धाआंे में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्रों के अलावा, कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये 30 सहायक मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें से 33 संवेदनशील, 5 अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3 के अतिरिक्त 33-रैहन-4 तथा 73-रियाली मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। 46-बरोट-एक, 57-सुनेत-एक मतदान केंद्रों का पूर्ण जिम्मा महिला अधिकारिओं के पास रहेगा, जबकि 47-बरोट-दो मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी दिव्यांग मतदान अधिकारियों के पास रहेगी।

इसे भी पढ़ें: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की 31वीं राष्ट्र स्तरीय वाॅटर स्पोट्स चैपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता

उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के तहत पौंग टापू पर स्थित 105-सथ कुठेड़ा मतदान केंद्र पर 96 पंजीकृत मतदाता इस चुनाव में अपने -2 मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया वर्ष 2017- में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में इस मतदान केन्द्र पर 82 जबकि लोकसभा चुनाव -2019 में 81 मतदाताओं ने वोट डाले थे।

     उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए हर मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 68 स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया : कश्यप

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में संपन्न विधानसभा चुनावों में विधानसभा क्षेत्र के 80793 पंजीकृत मतदाताओं में से 58665 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था। इस चुनाव में 72.61 मत प्रतिशत दर्ज किया गया था। जबकि लोकसभा चुनाव -2019 में विधानसभा क्षेत्र के कुल 85410 मतदाताओं में से 59588 मतदाताओं यानी 69.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भूमिका निभाई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़