Gujarat: रामनवमी के कार्यक्रम में नफरती भाषण को लेकर ऊना में तनाव की स्थिति

Una
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस अधीक्षक श्रीपाल शेषमा ने कहा कि पुलिस और स्थानीय नेताओं ने शनिवार को दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों वाली शांति समिति की बैठक बुलाई और उनसे स्थिति सामान्य करने की दिशा में काम करने की अपील की।

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के ऊना कस्बे में एक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण दिये जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बाजार बंद रहे, जबकि पुलिस पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाये जाने की घटना पर कड़ी नजर रखे हुए है और दोनों समुदायों के नेताओं के साथ मिल-बैठकर तनाव कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित एक हिंदू सम्मेलन में एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बताने वाली काजल हिंदुस्तानी ने एक धार्मिक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया था, जिसके बाद से शहर में तनाव बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपाल शेषमा ने कहा कि पुलिस और स्थानीय नेताओं ने शनिवार को दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों वाली शांति समिति की बैठक बुलाई और उनसे स्थिति सामान्य करने की दिशा में काम करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित समुदाय काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, रामनवमी (30 मार्च) पर, काजल हिंदुस्तानी ने ऊना के एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान एक समुदाय के बारे में अनुचित बातें कहीं, जिससे (सांप्रदायिक) तनाव पैदा हो गया। हमने दोनों समुदायों के लोगों की शांति समिति की बैठक बुलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय नेताओं ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों की शिकायतें सुनीं और उनके मुद्दे सुलझाए।

उन्होंने आगे बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। बैठक के दौरान भी दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए, जिससे तनाव और बढ़ गया, लेकिन मामला सुलझा लिया गया। शेषमा ने कहा, हमने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को सूचित किया है कि हम उनकी शिकायत स्वीकार करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से दुकानें खोलने का अनुरोध किया गया है, जबकि पुलिसकर्मियों को निर्धारित बिंदुओं पर तैनात किया गया है और गश्त तेज कर दी गई है।

बैठक में शामिल ऊना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कालू राठौड़ ने कहा कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को सुना, हाथ मिलाया और आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी। विधायक ने कहा, मैंने यह भी आश्वासन दिया है कि कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। हम दोनों समुदायों के सदस्यों से अपना कारोबार शुरू करने और बाजार खोलने की अपील करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़