कौशांबी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, मामा-भांजे की मृत्यु

क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव का निवासी विकास (20) अपने मामा सोनू (22) की सगाई समारोह में शामिल होने मंझनपुर थाना क्षेत्र के छिकतपुर गांव गया था।
कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित मोटरसाइकिल के बृहस्पतिवार देर रात डिवाइडर से टकरा जाने से मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव का निवासी विकास (20) अपने मामा सोनू (22) की सगाई समारोह में शामिल होने मंझनपुर थाना क्षेत्र के छिकतपुर गांव गया था।
उन्होंने बताया कि सगाई कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोनों देर रात किसी काम से मंझनपुर गए थे और वापस लौटते समय तेजमती अस्पताल के सामने उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने आज बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अन्य न्यूज़












