Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

PM Modi flags off Vande Bharat
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस असवर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस असवर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में प्रधानमंत्री ने 300 से अधिक उन स्कूली बच्चों से बातचीत की, जिन्हें भारतीय रेल विषय पर एक ‘चित्रकारी और निबंध’ प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया था।

उन्होंने बताया कि मोदी ने ट्रेन में कर्मचारियों से भी बात की। वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हरी झंडी दिखाने के इस समारोह को देखने के लिए बगल के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भारी भीड़ उमड़ आई। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘भोपाल-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर प्रसन्नता हुई। हमारा प्रयास रेलवे सेक्टर में बदलाव लाना और नागरिकों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है।’’

आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने शाम करीब चार बजे भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने ट्रेन में सवार यात्रियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (नई दिल्ली) के बीच चलेगी।’’ उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन रविवार से शुक्रवार तक (शनिवार को छोड़कर) चलेगी।

उन्होंने बताया, ‘‘यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन दोपहर में एक बजकर 10 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके डेढ़ घंटे बाद यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर वापस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी और रात दस बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।’’ अधिकारी ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन के तीन ठहराव हैं... वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, ग्वालियर रेलवे स्टेशन और आगरा छावनी।

इस बीच, स्थानीय लोगों ने पुनर्विकसित स्टेशन की तारीफ की और यह भी कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलने से समय की बचत होगी। स्थानीय निवासी अर्पण पाल ने कहा, ‘‘ ..यह (ट्रेन) यात्रियों के लिए समय की बचत करेगी और लोगों को नियमित आधार पर इस मार्ग पर यात्रा करने में भी मदद करेगी।’’ अन्य स्थानीय निवासी प्रीति पटेल (26) ने कहा, ‘‘ मैं वंदे भारत एक्सप्रेस की झलक पाने के लिए अपने परिवार के साथ यहां आयी हूं। मुझे पुनर्विकसित स्टेशन देखकर खुशी हो रही है। लिफ्ट एवं अन्य सुविधाएं मेरी बीमार मां के लिए बहुत मददगार होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह स्टेशन बड़ा साफ-सुथरा दिखता है। पुनर्विकसित स्टेशन हवाई अड्डा के जैसा दिखता है।’’ भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के अनुसार, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति किराया 1,735 रुपये होगा, जबकि एक्जिक्यूटिव चेयर कार में प्रति व्यक्ति किराया 3,185 रुपये होगा। अधिकारी ने कहा कि इस ट्रेन का नंबर 20171/20172 रहेगा और इसे रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। यात्री तीन अप्रैल से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। स्वदेशी में डिजाइन वंदे भारत एक्सप्रेस उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेन कवच (टक्कर-रोधी प्रणाली) एवं अत्याधुनिक आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त है। इसमें टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय भी है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस ट्रेन के डिब्बों में सीसीटीवी और गार्ड एवं चालकों से बात करने की सुविधा है। सूचना एवं मनोरंजन के लिए प्रत्येक कोच में ‘यात्री सूचना और मनोरंजन प्रणाली’ (पैसेंजर इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटनमेंट सिस्टम) लगी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इसमें 180 डिग्री घूमने वाली सीटें हैं और ‘स्लाइडिंग फुट स्टेप्स’ के साथ स्वचालित दरवाजे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, सीट हैंडल और ब्रेल लिपि में सीट नंबर भी हैं। अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज यहां कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित भी हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़