मध्य प्रदेश: छतरपुर में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को बचाया गया

Madhya Pradesh
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

बिजावर के उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राहुल सिलादिया ने बताया कि तीन साल की बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालगुआन पाली गांव में शाम करीब पांच बजे हुई।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक खुले बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को तीन घंटे के लंबे अभियान के बाद रविवार को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिजावर के उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राहुल सिलादिया ने बताया कि तीन साल की बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालगुआन पाली गांव में शाम करीब पांच बजे हुई।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर बताया कि बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है और उसे जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले, सिलादिया ने बताया कि सूचना मिलने पर बचाव दल एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्ची बोरवेल में लगभग 30 फीट गहरे में फंसी हुई थी। गौरतलब है कि पिछले साल जून में छतरपुर जिले के नयनपुरा पाथरपुर गांव में पांच साल का एक बच्चा अपने परिवार के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था। उसे आठ घंटे के राहत अभियान के बाद बचा लिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़