मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 231 तो इंदौर में 255 नये मामले दर्ज

Corona has 231 cases
दिनेश शुक्ल । Nov 19 2020 9:49PM

तो वही इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पलटी मारी है। यहाँ पिछले 24 घंटो में 255 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 03 मौतें हुई है। इंदौर में गुरूवार 19 नवम्बर तक 36,310 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। वही प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। प्रदेश के इन दोनों शहरों में संक्रमण के साथ-साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में भोपाल में कोरोना के 231 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28,360 और मृतकों की संख्या 502 हो चुकी है। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 231 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 28,360 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 502 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

हालांकि, भोपाल में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। यहां अब तक 25,991 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1867 है, जिनका उपचार जारी है। तो वही इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पलटी मारी है। यहाँ पिछले 24 घंटो में 255 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 03 मौतें हुई है। इंदौर में गुरूवार 19 नवम्बर तक 36,310 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जबकि यहाँ कोरोना से मरने वालों की संख्या 722 तक पहुँच गई है। वही अभी तक 33,425 लोग स्वस्थ हो चुके है जिसके बाद एक्टिव केस 2163 बचे है। वही मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1363 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,88,018 हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़