किसानों की खुदकुशी के मामले में लोकसभा में आरोप-प्रत्यारोप

[email protected] । Mar 20 2017 4:33PM

लोकसभा में आज कांग्रेस के एक सदस्य ने तमिलनाडु और ओडिशा में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाया तो संबंधित राज्यों के सत्तारूढ़ दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई।

लोकसभा में आज कांग्रेस के एक सदस्य ने तमिलनाडु और ओडिशा में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाया तो संबंधित राज्यों के सत्तारूढ़ दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई। सदन में आज 2016-17 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों (सामान्य) पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पूरे देश में किसानों की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और केरल में बारिश कम होने से भयावह सूखे की स्थिति है।

वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु में सूखे के कारण किसानों की खुदकुशी के मामले सामने आये और वहां के किसानों ने हाल ही में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के किसान अपने साथ खुदकुशी करने वाले किसानों के कंकाल साथ में लेकर आये थे।’’ इस पर सदन के उपाध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एम तंबिदुरै ने आपत्ति प्रकट की और कहा कि किसानों के कंकाल लाने के इस तरह के बयान बेबुनियाद हैं। ऐसा कैसे संभव है कि जो मर गया, उसके कंकाल लेकर किसान आये हों।

जब कांग्रेस की ओर से इस संबंध में एक खबर का जिक्र किया गया तो अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि इस तरह की खबर का यहां हवाला कैसे दिया जा सकता है और कांग्रेस के सदस्य भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों पर पूरा ध्यान दे रही है और कदम उठा रही है।’’ वेणुगोपाल ने किसानों की खुदकुशी के मामलों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र और ओडिशा राज्यों का भी जिक्र किया तो बीजद के तथागत सथपति ने भी आपत्ति प्रकट की। ओडिशा के सथपति ने कहा कि कांग्रेस सदस्य दूसरे नंबर पर उनके राज्य का नाम इस तरह ले रहे हैं जैसे किसानों की खुदकुशी के मामले में यह राज्य दूसरे स्थान पर है। सथपति ने कहा, ‘‘पहले उन्हें (वेणुगोपाल को) अपनी समस्याओं को रेखांकित करना चाहिए। दूसरों की बात क्यों उठा रहे हैं।’’

इस पर वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘मैं किसी राज्य की नहीं पूरे देश की बात कर रहा हूं। मैं राजनीतिक भावना से हटकर सामान्य बात कर रहा हूं कि किसान खुदकुशी कर रहे हैं। इससे इनकार नहीं किया जा सकता।’’ सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वेणुगोपाल केवल उदाहरण रख रहे हैं। किसी राज्य पर आरोप नहीं लगा रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़