भगवान राम के नाम पर विश्वविद्यालय ने पूछा विवादित सवाल,हिन्दू संगठन ने की FIR की मांग

DAVV indore
सुयश भट्ट । Jun 19 2021 3:03PM

मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम के एक प्रश्न पत्र में राम का नाम आने से हिंदू संगठन भड़क गया हैं।संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। इसके साथ ही एफआईआर न होने पर विश्वविद्यालय के खिलाफ कूच करने की चेतावनी दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम के एक प्रश्न पत्र में राम का नाम आने से हिंदू संगठन भड़क गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने विश्वविद्यालय को प्रश्नपत्र बनाने वाले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर के लिए अल्टीमेटम दिया है।

इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर लोगों को किया ब्लैकमेल, 3 आरोपी गिरफ्तार 

बता दें कि संगठन के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। इसके साथ ही एफआईआर न होने पर विश्वविद्यालय के खिलाफ कूच करने की चेतावनी भी दी है।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के 'खेमका' लोकेश जांगिड़ को मिली जान से मारने की धमकी, DGP से कड़ी सुरक्षा की मांग 

दरअसल, देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक प्रणाली के जरिए परीक्षाएं ली जा रही है। मामला बीकॉम थर्ड इयर के अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र में पूछे गए एक सवाल का है। जिसमें पहले नंबर पर आए सवाल ने सारा बखेड़ा खड़ा कर दिया। सवाल था कि Riya said, “Ram is a fool”।  जिसमें इसका Naration change करने के लिए कहा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़