अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार के द्वारा विशाल भारत सेवा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Inauguration of Vishal India Service Office by All India Executive Member
आरती पांडे । Nov 11 2021 6:01PM

विशाल भारत ब्रॉडकास्ट सर्विसेज के जरिये गांव-गांव की सही सूचना सरकार तक और सरकार की योजना गांव-गांव तक पहुंचा सकते हैं। ताकि गरीब लोग शोषण के शिकार न हो और उन्हें सही समय पर मदद और सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सके।

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान के सेवा विस्तार योजना के अंतर्गत जनपदीय परिषद के सेवा कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित  एवं माल्यार्पण  किया।इसके साथ ही उन्होंने आगे बातचीत करते हुए बताया कि विशाल भारत संस्थान का जनपदीय परिषद अपना सेवा विस्तार वाराणसी के प्रत्येक गांव तक करेगा। गांवों में संस्थान के प्रशिक्षित सेवक सही सूचना एवं तात्कालिक मदद के लिए तैयार रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: उषा अर्ध्य देकर व्रतधारी महिलाओं ने किया छठ पूजा का समापन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सेवा और समर्पण से ही हम वंचित वर्ग की मदद कर पाएंगे। जब भी कोई संकट में रहता है तो उसे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश रहती है जो उसकी मदद कर सके और विशाल भारत संस्थान सेवा, मानवीय सम्बन्ध और राष्ट्रवाद के लिए ही जाना जाता है। बिना धर्म-जाति के भेद के वंचित समूहों की सेवा ही मानवता की सेवा है।आगे बात करते हुए कहा कि सेवा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम सम्बन्धवाद को बढ़ा सकते है और भारतीय समाज को एकता की ओर ले जा सकते है। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि विशाल भारत संस्थान के जनपदीय सेवा कार्यालय से काशी के सभी गांव जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: अस्ताचलगामी भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पूजा की हो गयी शुरुआत

विशाल भारत ब्रॉडकास्ट सर्विसेज के जरिये गांव-गांव की सही सूचना सरकार तक और सरकार की योजना गांव-गांव तक पहुंचा सकते हैं।  ताकि गरीब लोग शोषण के शिकार न हो और उन्हें सही समय पर मदद और सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सके।इस कार्यक्रम में विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. निरंजन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी, खुशी रमन भारतवंशी, राजेश कन्नौजिया, कन्हैया पाण्डेय, शशि चौधरी, मनीष कन्नौजिया, मुकेश कन्नौजिया, ओम प्रकाश चौधरी, डॉ. सुनीता विश्वकर्मा, अब्दुल रऊफ, विवेक श्रीवास्तव, प्रखर राज, धनंजय यादव, मो. अज़हरुद्दीन, मो. शफीक अहमद मुजद्दीदी, ईश्वर सरदाना, डॉ. नीलेश दत्त, मोईन खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पांडेय के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन सूरज चौधरी ने किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़