असम में भी हुई Shraddha Case जैसी वारदात, पत्नी ने पति और सास के टुकड़े कर किया ये अंजाम

murder death
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 21 2023 5:29PM

दिल्ली में सामने आए दिल दहला देने वाले श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से मिलती जुलती ही एक घटना असम में घटित हुई है। यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पति और सास की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से पूरा देश कांप गया था। ऐसा ही मामला अब असम में भी सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति और सास की हत्या कर उनके शव के टुकड़े कर दिए। इस मामले में असम पुलिस ने पत्नी समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है की पत्नी ने अपने पति और सास को दो दोस्तों के साथ मिलकर मारा है। गुवाहाटी पुलिस ने ये जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक असम पुलिस ने मां-बेटे की हत्या के मामले में बेटे की ही पत्नी को गिरफ्तार किया है। महिला पर अपने पति और सास की हत्या का आरोप है। महिला ने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले सास की हत्या की। सास की हत्या के एक महीने बाद महिला ने पति को भी मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने दोनों के शव को पॉलीथिन में पैक कर मेघायल में बनी घाटियों में फेंका।

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने दोस्तों के साथ मिलकर सास की हत्या 26 जुलाई 2022 और पति की हत्या 17 अगस्त 2022 में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने को कई महीनों के बाद पुलिस ने 19 फरवरी 2023 को आरोपी महिला की सास के शव के कुछ हिस्सों को चेरापूंजी के पास खासी हिल्स से बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, “हत्याएं करीब सात महीने पहले की गई थीं। हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।” उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। संपर्क करने पर, पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिगंत कुमार चौधरी ने कहा कि पत्नी ने सितंबर में अपने पति और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि पति और सास की पहचान अमरेंद्र डे व शंकरी डे के रूप में हुई है।

चौधरी ने कहा, कुछ समय बाद अमरेंद्र के चचेरे भाई ने गुमशुदगी की एक और शिकायत दर्ज करायी, जिससे पत्नी पर संदेह पैदा हुआ।” उन्होंने कहा कि दोनों मामले नूनमती थाने में दर्ज किए गए थे। गुवाहाटी के चांदमारी और नरेंगी इलाकों में दो अलग-अलग घरों में दोनों हत्याएं की गईं। चौधरी ने विस्तृत जानकारी साझा किए बिना दावा किया कि हत्याएं कथित तौर पर अमरेंद्र की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति द्वारा की गईं। संदेह है कि वह उसका बचपन का दोस्त है।

चौधरी ने कहा, “हत्याओं के बाद उन्होंने शवों के छोटे-छोटे टुकड़े कर किए, उन्हें थैलियों में पैक किया और मेघालय ले गए। वहां उन्होंने टुकड़ों को पहाड़ियों से नीचे फेंक दिया।” पुलिस उपायुक्त ने कहा, “हमने शवों का पता लगाया और कल मेघालय से कुछ हिस्सों को बरामद किया। दोनों मृतकों के शवों के सभी हिस्सों को खोजने के लिए हमारा अभियान जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़