'4 जून को बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार', केजरीवाल बोले- जनतंत्र बचाने के लिए नहीं दिया CM पद से इस्तीफा

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । May 24 2024 4:47PM

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि CCTV कैमरे की फ़ीड PMO में भी भेजी जाती थी, जहां से मेरे ऊपर 24 घंटे नज़र रखी जाती थी। इनकी तमाम कोशिशों के बावजूद मैंने हार नहीं मानी। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा ना देने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मेरी लड़ाई का हिस्सा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अलग-अलग चैनलों को दिए साक्षाकार में केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा ना देना मेरी लड़ाई का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजा को 220 से भी कम सीटें आएंगी। केजरीवाल ने कहा कि देश कुछ भी बर्दाश्त करेगा लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगा। देश की जनता कह रही है कि अब देश तानाशाही की तरफ़ जा रहा है अगर फ़र्ज़ी मुक़दमें में केजरीवाल को गिरफ़्तार कर सकते हैं तो किसी को भी बिना किसी गुनाह के गिरफ़्तार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: सूत्रों का दावा, आज केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी दिल्ली पुलिस

आप प्रमुख ने कहा कि देश के लोग महंगाई और बेरोज़गारी से बहुत त्रस्त हैं, वो प्रधानमंत्री से इनका समाधान चाहते हैं। लेकिन जब वो प्रधानमंत्री की तरफ़ देखते हैं तो प्रधानमंत्री गाली ग़लौच करते दिखते हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जी, नेहरू जी, चंद्रशेखर आज़ाद जी ने देश की आज़ादी के लिए कितनी क़ुर्बानी दी तब तो देश आज़ाद होने की उम्मीद भी नहीं थी। जब ये देश को आज़ाद करवाने के लिए इतने साल जेल में रह सकते हैं तो मैं देश बचाने के लिए कुछ महीने तो जेल में रह ही सकता हूँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग जेल में मुझे तोड़ना चाहते थे। मेरी दवाएँ और इन्सुलिन रोक दिया गया। मुझ पर CCTV कैमरे के ज़रिए हर वक्त नज़र रखी जाती थी।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि CCTV कैमरे की फ़ीड PMO में भी भेजी जाती थी, जहां से मेरे ऊपर 24 घंटे नज़र रखी जाती थी। इनकी तमाम कोशिशों के बावजूद मैंने हार नहीं मानी। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा ना देने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मेरी लड़ाई का हिस्सा है। कोर्ट ने भी इनकी तमाम PIL ख़ारिज कर दी। मैं जेल से सरकार चलाऊँगा तो किसी भी सीएम को झूठे मामले लगाकर मोदी जी जेल नहीं भेज पाएंगे। नरेंद्र मोदी जानते हैं कि केजरीवाल को चुनाव में हराया नहीं जा सकता। इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ़्तार किया और सोचा कि मैं इस्तीफ़ा दे दूंगा और सरकार गिर जाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले को सवालों का जाल बिछा कर सुलझाएगी पुलिस? दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी

उन्होंने दावा किया कि अगर मैंने इस्तीफ़ा दे दिया तो देश के जनतंत्र को ख़तरा होगा। ये विपक्ष के किसी भी मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करके सरकार गिरा देंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आये हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को इस तरह से निशाना बनाया जाएगा। यह बिलकुल घटिया और निचले स्तर की राजनीति की जा रही है।नरेंद्र मोदी देश को तानाशाही की तरफ़ लेकर जा रहे हैं। वह भारत को रुस और पाकिस्तान जैसा बनाना चाह रहे हैं। जहां विपक्ष ही ना हो और वह अकेले ही चुनाव जीत जाएं। वह देश में 'One Nation - One Leader' की नीति लागू कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़