भारत ने पाक में किए गए हवाई हमले के बारे में विदेशी राजदूतों को दी जानकारी

नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर किये गए हवाई हमले के बारे में सभी प्रमुख देशों के राजदूतों को जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह बताया। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले और दूसरे सचिवों ने अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन समेत विभिन्न देशों के राजदूतों को जानकारी दी। यह माना जा रहा है कि गोखले ने पी-5 देशों के राजदूतों को जानकारी दी।
Chinese diplomat was also briefed by Foreign Secretary Vijay Gokhale on the Indian Air Force strike in Balakot https://t.co/ftND6Vb84G
— ANI (@ANI) February 26, 2019
श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान, भूटान, तुर्की और इंडोनेशिया के दूतों को भी हवाई हमले के बारे में जानकारी दी गई। गोखले से मुलाकात के बाद डीन ऑफ डिप्लोमैटिक कॉर्प्स इन इंडिया हेन्स डैननबर्ग कैस्टेल्लानोस ने कहा, “हमें खुशी है कि भारतीय सरकार ने हमें जो हुआ उसके बारे में त्वरित और सुविज्ञ तरीके से जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: आतंकियों के खात्मे के बाद वाराणसी में लगे नारे- 56 इंच का सीना है पाकिस्तान कमीना है
हम अपनी राजधानियों को इस बारे में जानकारी दे रहे हैं और हमारी राजधानी तय करेंगी कि इस पर क्या राय बनानी है। उन्होंने कहा, “जानकारी है कि उन्होंने नागरिकों या पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को प्रभावित नहीं किया।”
अन्य न्यूज़