भारत कश्मीर के साथ नहीं कर रहा न्याय लेकिन दबा भी नहीं सकता: फारूक अब्दुल्ला

india-not-doing-justice-to-people-of-kashmir-but-can-t-suppress-them-says-abdullah
[email protected] । Apr 3 2019 8:23PM

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केन्द्र को संविधान द्वारा प्रदत्त लोगों के अधिकार लौटाने होंगे।

बीरवाह। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा भारत कश्मीर के लोगों के साथ न्याय नहीं कर रहा है लेकिन वह उन्हें अपनी सैन्य बल के दम पर दबा नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र को संविधान द्वारा प्रदत्त लोगों के अधिकार लौटाने होंगे। बीरवाह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भारत हमारे प्रति न्याय नहीं कर रहा। अगर उसने न्याय किया होता तो हमें ये हालात देखने को नहीं मिलते जिसमें हम हैं। मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी से कहना चाहता हूं कि हमारे लोगों से न्याय कीजिए। हम अपने अधिकारों के अलावा कुछ और नहीं चाहते। हम आपके नहीं चाहते लेकिन वे जो हमारा हक है।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने अभिनय में दिलीप कुमार, शाहरूख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा: फारूक अब्दुल्ला

इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नयी दिल्ली के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है कि वह एक दिन कश्मीरियों के हकों को लौटाये। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अगर 1953 से पहले वाली स्थिति वापस आती है तो शांति की वापसी हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़