Covid-19 Updates India | भारत में 24 घंटों में 2.85 लाख कोरोना के नये केस, 665 और मरीजों की मौत

Covid-19 Updates India
रेनू तिवारी । Jan 26 2022 10:01AM

भारत में 26 जनवरी को 2,85,914 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो कल के 2.55 लाख के आंकड़े से 11.7 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल संक्रमण की संख्या अमेरिका के बाद दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश – 4 करोड़ मामलों को पार कर गया है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,85,914 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,85,116 हो गई। वहीं, 665 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,91,127 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,23,018 हो गई है।

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी

भारत में 26 जनवरी को 2,85,914 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो कल के 2.55 लाख के आंकड़े से 11.7 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल संक्रमण की संख्या अमेरिका के बाद दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश – 4 करोड़ मामलों को पार कर गया है। भारत में सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 5.55 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर मामूली रूप से बढ़कर 93.23 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 22,23,018 हैं। देश ने पिछले 24 घंटों में 665 ताजा मौतें भी जोड़ीं, जिससे महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड से संबंधित मौत की संख्या 4,91,127 हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस पर किया ट्वीट, फोकस में रखा अमर जवान ज्योति का मुद्दा, कर रहे हैं विलय का कड़ा विरोध

 

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,451 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,195 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सात लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। राज्य में अब तक कुल 10,583 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,963 और भोपाल में 2,024 नए मामले आए। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 1991-92 के बाद इस बार दिसंबर-जनवरी में सबसे कम रहा कोहरा

 

 भारत में कोविड मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को वहां की किसी भी यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी यात्रा संबंधी परामर्श में लोगों को भारत में अपराध और आतंकवाद के मद्देनजर अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर भारत के लिए यात्रा स्वास्थ्य संबंधी तीसरे स्तर का नोटिस जारी करने के बादनया परामर्श जारी किया गया है। विदेश विभाग ने कहा, यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत टीका के साथ पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं तो कोविड​​-19 से संक्रमित होने और गंभीर लक्षण विकसित होने का खतरा कम हो सकता है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले, कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी की विशिष्ट सिफारिशों पर गौर करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़