भारत ने कोरोना में बचाए 34 लाख जीवन, वैक्सीन बना सबसे बड़ा हथियार, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट जारी

 Stanford University report
ANI
अभिनय आकाश । Feb 25 2023 5:26PM

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस के वर्किंग पेपर के अनुसार भारत में कोविड-19 वैक्सिनेशव प्रोग्राम 3.4 मिलियन लोगों की जान बचाने और नुकसान को रोककर 15.4 बिलियन डॉलर का शुद्ध आर्थिक लाभ उत्पन्न करने में सक्षम रही।

कोरोना महामारी ने ऐसी आफत दी एक-एक दिन में हजारों जानें ली। सारी दुनिया इस वैश्विक महामारी से त्रस्त रही। लेकिन इन सब के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि भारत ने कोरोनाकाल में 34 लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई है।  स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस के वर्किंग पेपर के अनुसार भारत में कोविड-19 वैक्सिनेशव प्रोग्राम 3.4 मिलियन लोगों की जान बचाने और नुकसान को रोककर 15.4 बिलियन डॉलर का शुद्ध आर्थिक लाभ उत्पन्न करने में सक्षम रही। 

इसे भी पढ़ें: मिशन COVID सुरक्षा क्या है और क्या है इसका उद्देश्य

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा जारी की गई, जिन्होंने विश्वविद्यालय के "द इंडिया डायलॉग" में अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान पेपर प्रस्तुत किया। मंडाविया ने अपने भाषण में दावा किया कि भारत ने इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया है, जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2.2 बिलियन से अधिक खुराक प्रदान की गई है, जिसमें पहली खुराक का 97 प्रतिशत और दूसरी खुराक का 90 प्रतिशत कवरेज है।

इसे भी पढ़ें: Study में कहा गया है कि अमेरिका में हिरण में कोरोना वायरस का खतरनाक रूप मिला है

सभी के लिए समान कवरेज पर अभियान के जोर के कारण, सभी नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण प्राप्त हुआ। उन्होंने दावा किया कि अंतिम-मील वितरण को सुनिश्चित करने के लिए, अभियान और डिजिटल उपकरण जैसे "हर घर दस्तक," मोबाइल टीकाकरण टीमों के साथ-साथ को-विन वैक्सीन प्रबंधन मंच का उपयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि सफलता चिंताओं को दूर करने और गलत सूचना को नियंत्रित करने पर निर्भर करती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़